दोस्तो इसके अलावा भी BankSathi App में आपको पैसे कमाने के बहुत से बिकल्प मिलते है जिनके बारे में मैने आपको ऊपर बताया है लेकिन यह कुछ वह प्रोडक्ट लिस्ट और पैसे कमाने के तरीके है जहाँ से आप बैंक साथी एप्प से अच्छी कमाई कर सकते है तो आइए इनके बारे में बिस्तार से जानते है।
प्रोडक्ट कमीशन लिस्ट किसमें कितना पैसा मिलेगा?दोस्तो अगर आप Banksathi App से पैसे कैसे कमाए? के लिए अच्छी Earning करना चाहते है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि किस प्रोडक्ट और कंपनी में कितना कमीशन मिलेगा तो आइए इसके बारे में जानते है।
Demat Account यहाँ पर आपको टोटल 7 कंपनियां मिलती है वो कंपनियां और उनके कमीशन इस प्रकार है जो BankSathi App से पैसे कमाने में हेल्प करेगा।
Upstox Demat Account – यहाँ आपको 500 रूपये से 1200 रूपये तक मिल सकता है ये घटता – बढ़ता रहता है Jiffy Demat Account – 450 रूपये Angel Demat Account – 700 रूपये ICICI Direct Markets App – 600 रूपये Axis Direct Demat Account – 600 रूपये Paytm Money Demat Account – 300 रूपये 5 Paisa Demat Account – 125 रूपये Bank Account यहाँ पर सिर्फ 5 कंपनियां है जिनके लिंक शेयर करके BankSathi से पैसे कमाए जाते है।
Kotok 811 Savings Account – 250 रूपये Fi Money Account – 450 रूपये Niyox Savings Account – 150 रूपये Axis Savings Account – 550 रूपये AU Bank Savings Account – 325 रूपये Credit Cards यहाँ पर 12 कंपनियां है और इसके कमीशन भी सबसे हाई है जहाँ आप BankSathi Spp से ज्यादा पैसे कमा सकते है।
Axis Bank Credit Card – 1500 रूपये IDFC Bank Credit Card – 1200 रूपये Yes Bank Credit Card – 1700 रूपये Induslnd Bank Credit Card – 2000 Bank Of Baroda Credit Card – 350 रूपये AU Bank Credit Card – 1500 रूपये Bajaj EMI Card – 200 रूपये Freecharge Pay Later – 350 रूपयेPaisa Bazaar StepUp Card – 450 रूपये Aspire Credit Card – 150 रूपये Money Tap – 1800 रूपये Galaxy Card – 100 रूपये Personal Loans यहाँ पर 6 कंपनी है जहाँ आप लोगो को Personal Loans दिलवाकर बैंक साथी App से पैसे कमा सकते है
Upwards Personal Loan – 2.5% Smart Coin Personal Loan – 2.5% Early Salary Personal Loan – 800 रूपये True Balance Personal Loan – 600 रूपये Nira Personal Loan – 450 रूपये Cashe Personal Loan – 1.5% ITR & Tax यहाँ पर सिर्फ एक ही कंपनी है जिससे आप BankSathi App में 150 कमा सकते है।
TAX2Win – 150 रूपये इन सभी प्रोडक्ट और कंपनियो से BankSathi App से पैसे कमाने का प्रोसेस?दोस्तो यहाँ प्रोडक्ट, कंपनियो और उसके कमीशन जानने के बाद मेन काम इसका तरीका जानना है कि बैंक साथी एप्प से पैसे कैसे कमाए के लिए क्या करना होगा तो आइए अब इसके बारे में जानते है
स्टेप 1. प्रोडक्ट सेलेक्ट करें सबसे पहले आपको इन पाँचो प्रोडक्ट में वो प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है जिससे आप पैसे कमाना चाहते है।
इसके लिए आप अपना बैंक साथी एप्प ओपन करेंगे होम पेज पर नीचे में यह पाँचो प्रोडक्ट दिखाई देगा जैसा चित्र में दिखाया गया है।
Banksathi App क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं 2022? अब आपको इन पॉचो में से उस प्रोडक्ट पर कि्लक करना है जिससे आप BankSathi App से पैसे कमाना चाहते है उदाहरण के लिए मैं Demat Account को सेलेक्ट करूंगा और आगे का प्रोसेस BankSathi App से पैसे कमाए का तरीका बताउंगा
स्टेप 2. कंपनी सेलेक्ट करे जब आप किसी प्रोडक्ट पर कि्लक करेंगे उस प्रोडक्ट में जो भी कंपनियां होगी वह दिखाई देगी जैसे मैने Demat Account पर कि्लक किया तो 7 कंपनियो के नाम दिखाई दिये Demat Account को Open करवा कर मैं बैंक साथी एप्प से पैसे कमा सकता है।
इसी तरह आपको पाँचो प्रोडक्ट में अलग – अलग कंपनियां दिखेगी जिसमें आपको किसी एक कंपनी पर कि्लक करना है उदाहरण के लिए मैं आपको प्रोडक्ट Demat Account में कंपनी Paytm Money को कि्लक करके आगे का प्रोसेस बताता हूँ।
स्टेप 3. उस कंपनी के नियमो की जानकारी ले और उसे स्वीकार करे अब आप जैसे ही कंपनी पर कि्लक करेंगे उसकी कुछ गाइड लाइन दिखाई देगी जिसे आपको पूरा पढ़ना और यहाँ पर एक Video भी देखने को मिलेगा जिसमें इस कंपनी से BankSathi App से पैसे कमाने की जानकारी दी गयी होती है।
यहाँ सभी पाँचो प्रोडकट के सैकड़ो कंपनियां है जिसकी अलग – अलग कंडीशन होगी आप जो प्रोडक्ट या कंपनी सेलेक्ट करेंगे उनमें सभी में इसी तरह के नियम दिखाई देगे जिसे आपको पढ़ लेना है और उसे फॉलो भी करना है क्योकि मैं यहाँ Paytm Money को सेलेक्ट किया हूँ तो यह इसकी टर्म एण्ड कंडीशन दिखाई दे रही है।
स्टेप 4. लिंक शेयर करे दोस्तो सभी नियमो को पढ़ने और Video देखने के बाद आपको इसका शेयर करना है जिसके लिए इसी टर्म एण्ड कंडीशन पेज पर आपको Share To Customer का एक ऑप्शन मिलेगा जिसपर आप कि्लक करके सभी प्रोडक्ट और सभी कंपनियो के लिंक को शेयर कर सकते है तो यहाँ पर आप सभी पाँचो प्रोडक्ट से अच्छी कंपनियो को सलेक्ट करके ज्यादा से ज्यादा इन लिंक को शेयर करे।
स्टेप 5. BankSathi से पैसे कमाए इतना करने के पश्चात आपके शेयर किये गये लिंक ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचा जहाँ लोग इस लिंक पर कि्लक करके इन कंपनियो को ज्वाइट करेंगे जिसके बाद आपको उन कंपनियो के निर्धारित कमीशन आपको मिलेगा जो आपके BankSathi App के Wallet में जमा होता रहेगा जिसे आप आसानी के साथ अपने बैंक एकाउंट में Withdraw कर सकते है और BankSathi App से पैसे कमा सकते है
Groww App से पैसे कैसे कमाए?
Banksathi App में Refer And Earn से पैसे कैसे कमाएं 2022?दोस्तो अगर आपको इस बैंक साथी अप्प कुछ करना नही आता है तो भी आप इस Bank Sathi App से सिर्फ लोगो को ज्वाइन करके इससे Refer And Earn के जरिए भी पैसे कमा सकते है जिसके बस आपको एक बार Bank Sathi App क्या है को समझना होगा और इसे डॉउनलोड करके इसका एकाउंट बनाना होगा।
इसके बाद इसका रेफरल लिंक निकाल कर अपने दोस्तो को शेयर करना होगा जिसके लिए आप किसी सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते है या Youtube पर Video बना सकते है या Blog पर पोस्ट लिख सकते है और यहाँ आपको इस App का रेफरल लिंक लगा देना है।
जो भी इस रेफरल लिंक पर कि्लक करके इस Banksathi App को डॉउनलोड करेगा और इसका एकाउंट बनायेगा और इस App से वो जितना कमाई करेंगा उसका 10% आपको हमेशा मिलता रहेगा।
Team बनाकर पैसे कैसे कमाएदोस्तो यह वह कमीशन होता है जो आपको लोगो को रेफरल करके टीम बनाते है जब User कुछ भी काम करके पैसे कमाता है तो उसका कुछ % आपको हमेशा लाइफ टाइम मिलता है जिसको आप लेवल रेफरल इनकम भी बोल सकते है जिसका प्रोसेस कुछ इस प्रकार है।
1. BankSathi App में अपनी टीम बनाने के लिए नीचे दाहिने तरफ में My Team का बटन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
2. जैसे ही आप इस My Team के ऑप्शन पर कि्लक करेंगे आपके सामने एक लिंक दिखाई देगा जिसे आपको ज्यादा से ज्यागा लोगो को शेयर करना है यहाँ शेयर करने का ऑप्शन भी आपको मिल जायेगा।
3. अब आपके इस लिंक पर जो कोई भी कि्लक करके BankSathi App Join करेगा तो वह आपकी टीम का मेंबर होगा और वह जो कुछ भी Earning करेगा उसका कुछ % आपको मिलना शुरू हो जायेगा जो लाइफ टाइम तक मिलेगा।
Banksathi App से पैसे कैसे निकाले? (Withdraw करे)दोस्तो बैंक साथी एप्प से पैसे निकालने का प्रोसेस बहुत Easy है आप जो भी पैसे मेरे बताए गये BankSathi App से पैसे कैसे कमाए के तरीके से कमाते है वह आपके Wallet में जुड़ता रहता है जो बैंक साथी एप्प को ओपन करने पर सबसे ऊपर दिखाई भी देता है।
Banksathi App क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं 2022? यहाँ जो भी पैसे दिखाई देगा उसके आगे “Withdraw” का भी ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको इसी Withdraw के ऑप्शन पर कि्लक करना है जहाँ आपको बैंक एकाउंट या Paytm को सेलेक्ट करके पैसे निकालने की रिक्वेस्ट भेजना है जैसा मैं चित्र में दिखाया हूँ।
इसके बाद आपकी पैसे निकालने की रिक्वेस्ट सेंड हो जायेगी और वह Withdrawal पैसा आपके बैंक एकाउंट या Paytm में 24 Hours के अंदर Credit हो जायेगा इस तरह आप आसानी से BankSathi App से कमाए पैसे को निकाल सकते है।
BankSathi App Se Paise Kaise Kamaye (FAQ)BankSathi App Referral Code क्या है? एक ऐसा Code (अंक या कुछ शब्द) जिसके जरिए आप लोगो के ज्वाइन करवाते है जिससे आपको रेफरल Earning होती है जो आपको BankSathi App में एकाउंट बनाने के बाद मिलता है जैसे मेरा Referral Code है – 15210774
Banksathi App Real or Fake है? दोस्तो यह एक Real App है इसमें आपको 100% पैसे मिलते है और यह पूरी तरह सेफ और सिक्योर है जिसपर आप भरोसा कर सकते है और इससे अच्छे पैसे कमा सकते है।
Banksathi App Payment Proof भरोसे के लिए? दोस्तो मैने कुछ प्रूफ आपको BankSathi App से पैसे निकालने के समय दिया जो मैने सिर्फ रेफरल से कमाया है लेकिन आप अन्य तरीको से भी कमा सकते है।
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
निष्कर्ष :- Banksathi App क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं 2022दोस्तो ये थी कुछ जानकारी Banksathi App के बारे में जिसमें आपने जाना कि Banksathi App क्या है, यह कैसे काम करता है और Bank Sathi App पैसे कैसे कमाए जाते है जोकि यह काफी बेहतर App है बैंकिंग के इस तरह के काम करने के लिए जिसका आप उपयोग कर सकते है।
आशा करता हूँ ये जानकारी Banksathi App से पैसे कैसे कमाएं 2022? आपको पसंद आई होगी जो आपके लिए फायदे मंद हो सकती है जिसके उपयोग से आप न सिर्फ अपने काम कर सकते है बल्कि दुसरो के काम करके भी पैसे कमा सकते है
ये जानकारी Banksathi App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं 2022? आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook , WhatsApp, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे और ऐसी जानकारी की सुचना अपने मोबाइल पर पाने के लिए ब्लॉग के नोटिफिकेशन बेल को ऑन करें और हमें Instagram पर फॉलो भी कर सकते
Comments